21+Best Diwali wishes in hindi / 21+Best Deepawali wishes in hindi / 21+ बेहतरीन दीपावली शुभकामनाएँ / २१+दिवाली की शुभकामनाएँ हिन्दी में .
दीपावली ...
दीवाली / दीपावली रोशनी का भारतीय त्यौहार है, जो आमतौर पर पांच दिनों तक चलता है और हिंदू लूनिसोलर माह कार्तिका (मध्य अक्टूबर और मध्य नवंबर के बीच) के दौरान मनाया जाता है। हिंदू धर्म के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक, दिवाली आध्यात्मिक "प्रकाश की जीत का प्रतीक है अंधकार पर, बुराई पर अच्छाई, और अज्ञान पर ज्ञान ”। त्योहार व्यापक रूप से समृद्धि की देवी लक्ष्मी के साथ जुड़ा हुआ है। इसके अलावा, यह कुछ क्षेत्रों में, उस दिन का उत्सव था जब भगवान राम राक्षस राजा रावण को हराकर अपने राज्य अयोध्या लौटे थे। इस दिन लोग अपने सगे संबंधियों से मिलते हैं और एक दूसरे को उपहार देते हैं। लोग अपने घरो को रोशनी से सजाते हैं । आप अपने सगे संबंधियों को व्हाट्सएप / फेसबुक / ईमेल पर शुभकामनाएँ भेज सकते हैं।
*******************************
|| ॐ गणेशाय नमः ||
लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
🌺शुभ दीपावली🌺
*******************************
पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं...
*******************************
झिलमिलाते दीपों की आभा से प्रकाशित यह दिवाली आपके घर आंगन में धन-धान्य सुख समृद्धि और ईश्वर का अनंत आशीर्वाद लेकर आये ।
🌺शुभ दीपावली🌺
*******************************
दीवाली है रौशनी का त्यौहार ।
लाये हर चेहरे पर मुस्कान ।
सुख और समृधि की बहार ।
समेट लो सारी खुशियाँ ।
अपनों का साथ और प्यार ।
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार
🌺शुभ दीवाली🌺
******************************
हर बच्चे के चेहरे पर दिखे रौनक,
और बड़ों के चेहरे पर लाली होनी चाहिए,
कोई भी शख्स ना रुठेइस बार ऐसी दीवाली होनी चाहिए..
🌺 शुभ दीवाली🌺
*******************************
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो ...
🌺 शुभ दिवाली🌺
*******************************
दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए
दुआ है कि चाहो जो, वो ख़ुशी मंजूर हो जाए
🌺शुभ दीवाली🌺
*******************************
दीपों का ये पावन त्यौहार,
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार ।
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार ।
🌺शुभ दीपवाली🌺
*******************************
दीप जगमगाते रहे,
सबके घर झिलमिलाते रहे ।
साथ हो सब अपने,
सब यूँही मुस्कुराते रहे ,
🌺शुभ दीपावली🌺
*******************************
दीपक की रौशनी, मिठाइयों की मिठास ।
पटाखों की बौछार,धन-धान्य की बरसात ।
हर दिन आपके लिए लाये,दिवाली का त्यौहार
🌺शुभ दिवाली 🌺
*******************************
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे ।
जब तक ज़िन्दगी है,
दुआ है हमारी ।
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
🌺शुभ दीपावली🌺
*******************************
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना ।
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना ।
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना ।
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना ।
🌺शुभ दिवाली 🌺
*******************************
बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए
दीवाली के इस पावन अवसर पर
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे ।
🌺 शुभ दीपावली 🌺
*******************************
धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो ...
🌺 शुभ दिवाली 🌺
*******************************
देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से
आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो ।
इस पावन मौके पर आप सब को
दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं ।
🌺 शुभ दीपावली🌺
*******************************
कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार ।
सुख सम्पति मिले आपको अपरमपार ।
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार ...
🌺शुभ दीपवाली🌺
*******************************
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना ...
🌺शुभ दीपवाली🌺
*******************************
दीपावली में दीपों का दीदार हो, और खुशियों की बौछार हो।।
श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें, प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो । ...
🌺आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 🌺
*******************************
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
🌺आप सभी को दिवाली की
शुभकामनाएँ ।🌺
*******************************
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से ।
दौलत मिले लक्ष्मी से,
प्यार मिले सब से ।
दिवाली के अवसर पर,
यही दुआ है दिल से । ...
🌺शुभ दिवाली!🌺
*******************************
ये दिवाली आपके जीवन
में खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे । ...
🌺दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!🌺
*******************************
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों से गगन से सालाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है..
🌺शुभ दीवाली 🌺
*******************************
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया तब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले ।
🌺शुभ दीवाली 🌺
*******************************
होठो पे हँसी, आखो में ख़ुशी,
गम का कही नाम ना हो,
ए दीपावली लाए आपकी जिन्दगी में इतनी खुशियाँ,
जिसकी कभी शाम ना हो……..
🌺 शुभ दीपावली🌺
*******************************
पल पल सुनहरे फुल खिले,
कभी न हो कांटो का सामना,
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना||
🌺 शुभ दीपावली🌺
*******************************
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
🌺 शुभ दीपावली🌺
******************************
Comments
Post a Comment